Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Conductor CM Siddaramaiah: मुख्यमंत्री कंडक्टर बनकर बांटेंगे टिकट, 11 जून को शक्ति योजना की करेंगे शुरुआत

Conductor CM Siddaramaiah: मुख्यमंत्री कंडक्टर बनकर बांटेंगे टिकट, 11 जून को शक्ति योजना की करेंगे शुरुआत

Conductor CM Siddaramaiah,Inkhabar। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Conductor CM Siddaramaiah) 11 जून को बस कंडक्टर  बनकर शक्ति योजना की शुरुआत करेंगे। बता दें, शक्ति योजना के तहत राज्य सरकार बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएगी। ये योजना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा वादा की गई पांच गारंटियों में से एक है। Conductor CM […]

Advertisement
Conductor CM Siddaramaiah: मुख्यमंत्री कंडक्टर बनकर बांटेंगे टिकट, 11 जून को शक्ति योजना की करेंगे शुरुआत
  • June 10, 2023 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Conductor CM Siddaramaiah,Inkhabar। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Conductor CM Siddaramaiah) 11 जून को बस कंडक्टर  बनकर शक्ति योजना की शुरुआत करेंगे। बता दें, शक्ति योजना के तहत राज्य सरकार बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएगी। ये योजना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा वादा की गई पांच गारंटियों में से एक है।

Conductor CM Siddaramaiah करेंगे बस में यात्रा

बता दें, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Conductor CM Siddaramaiah) बेंगलुरु महानगर परिवहन बस में यात्रा करेंगे। साथ ही राजधानी में परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर महिला यात्रियों को मुफ्त टिकट जारी करेंगे। इस दौरान सभी जिलों और निर्वाचन क्षेत्र में मंत्री और विधायक इस योजना को हरी झंडी दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार सिद्धारमैया  ने विधायकों के साथ जिला प्रभारी मंत्रियों को शक्ति योजना को अपने इलाकों में अच्छे से लागू करने के लिए कहा है। साथ ही योजना को सभी लाभार्थियों को जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर भेदभाव  किए बिना पहुंचाने की बात की है।

महिलाओं को मिलेगी राहत

वहीं, सिद्धारमैया ने अपने बयान में कहा कि योजना की शुरुआत को सार्थक बनाने के लिए सभी जिला मंत्रियों को कार्रवाई करनी चाहिए। शक्ति योजना से राज्य की उन महिलाओं को राहत मिलेगी, जो महंगाई से परेशान है। राज्य सरकार सत्ता में आने के एक महीने के भीतर सभी गारंटी योजनाओं को लागू कर रही है।

Varun-Lavanya Engagement: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की हुई सगाई

Advertisement