रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे है। इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। बजट को राज्य सरकार ने भरोसे का बजट के नाम से पेश किया है।
इस दौरान सीएम ने 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम है उन्हें 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में देने की घोषणा की इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता भी 6500 से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। खेती को और मजबूती देने के लिए हमारी सरकार अब राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना करेगी। इसके अलावा रासायनिक और जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान किया जाएगा। वहीं आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा सभी विकासखंड मुख्यालयों में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।
इसके अलावा सीएम ने नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा, 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को खोले जाने, मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपए और ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुएए की जगह अब 3 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…