बेमेतरा हिंसा को लेकर VHP का Chhattisgarh बंद, बसों में किया गया पथराव, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रायपुर। Chhattisgarh के बेमेतरा में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद ने Chhattisgarh बंद करने जा रही है। Chhattisgarh के बेमेतरा जिले में शनिवार को साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग की ओर से की गई हत्या को लेकर वीएचपी ने Chhattisgarh बंद करने का ऐलान किया है।

प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव

इस दौरान प्रदेश में जगह-जगह पर चक्का जाम किया जा रहा है। इसके अलावा वीएचपी द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई । इस दौरान खबर है कि रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बंद के बाद भी बसों के चलने से नाराज प्रदर्शनकारियों द्वारा बसों में पथराव भी किया गया हैं। जिसके बाद पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया हैं। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल पहुंचने के बाद कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को वापस घर भेज दिया हैं।

बाजार हुए बंद

बता दें, प्रदर्शनकारियों द्वारा सुबह 5 बजे से ही रायपुर में जय स्तंभ चौक, फाफाडीह, तेलीबांधा, नया बस स्टैंड इलाके में बाजार बंद करवाने के लिए मार्च निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा और आस-पास के जिलों में हाईवे और शहर के भीतर चक्का जाम की तैयारी भी की गई है।

पुलिस ने जारी किया नंबर

स्थिति को देखते हुए रायपुर पुलिस ने बंद को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों के साथ बैठक की है। इस दौरान पुलिस ने आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए स्थानीय थाना प्रभारी से या जिला कंट्रोल रूम ( 9479191099) का नंबर जारी किया गया है। वहीं रायपुर पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदायों के साथ बैठक भी की है।

क्या है मामला ?

बता दें, बेमेतरा जिले के बीरनपुर में आठ अप्रैल को एक बच्चे से मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके बाद दो पक्षों की झड़प हो गई। इस झड़प में 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई। इस दौरान मामले को लेकर जब पुलिस पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हमला करते हुए पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Tags

chhattisgarhchhattisgarh bandhchhattisgarh bandh 2022chhattisgarh bandh 2022 livechhattisgarh bandh livechhattisgarh bandh newschhattisgarh bandh raipurchhattisgarh bandh todaychhattisgarh bandh vhpChhattisgarh latest newschhattisgarh newscommunal tension in chhattisgarhmp chhattisgarh news liveone youth killed in chhattisgarh violenceVHPvhp chhattisgarh bandh todayvhp protest in chhattisgarhvhp raipur bandh
विज्ञापन