चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को मात दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ये इंडिया ब्लॉक का लिटमस टेस्ट था, जिसमें कांग्रेस और AAP ने मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें भाजपा से हार झेलनी पड़ी है.
चंडीगढ़ के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मात दी. इस चुनाव में आप और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. समझौते के बाद आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा किया था. कांग्रेस ने वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों के लिए अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा के मेयर उम्मीदवार मनोज सोनकर ने 16 वोट हासिल किए. वहीं सिंह को कुल 12 वोट मिले. इस दौरान 8 वोट अवैध घोषित किए गए. अवैध घोषित किए गए वोटों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने धांधली का आरोप लगाया है. आप की एक पार्षद ने कहा कि हम उच्च न्यायालय जाएंगे. आज भाजपा ने धोखे से जीत दर्ज की है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बहुत चिंताजनक है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…