नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दोनों का हाल ही में तलाक हुआ है. बता दें दोनों की शादी 4 साल और करीब 3 महीने में ही टूट गई. चहल और धनश्री ने 24 दिसंबर 2020 में शादी की थी. दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे थे. चहल ने एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देंगे. वहीं चहल की कमाई पर इसका असर नहीं पड़ेगा. बता दें वह आने वाले महीने में इससे भी ज्यादा कमाई करने वाले हैं.
चहल के पास यहां से आएगा पैसा
चहल अब अपनी पर्सनल लाइफ से आगे बढ़कर आईपीएल 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं. चहल आईपीएल में इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हैं. इसके लिए पंजाब किंग्स ने रिकॉर्डतोड़ पैसा खर्च किया था. मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपए के बेस प्राइज के साथ चहल उतरे थे. चहल को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
अंत में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए खर्च करके चहल को अपने टीम का हिस्सा बनाया. इसके साथ ही अब खिलाड़ियों को मैच फीस भी मिलेगी. अब हर मैच के लिए 7.5 लाख रुपए मैच फीस के तौर पर दिए जाएंगे. चहल टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. चहल का लीग में लगभग 14 मैच खेलना तय माना जा रहा है. इसके तहत वह 1.05 करोड़ मैच फीस के तौर पर भी कमाएंगे.
इंग्लैंड में होगी चहल की कमाई
आईपीएल के खत्म होने का बाद चहल विदेश में क्रिकेट खेलने जाएंगे. चहल ने हाल ही में एक टीम के साथ डील साइन की है. चहल एक बार फिर इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए तैयार हैं. इसके लिए उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के साथ हाथ मिलाया है. बता दें चहल का कॉन्ट्रैक्ट जून से 2025 सीजन के अंत तक रहेगा. चहल काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में वह काउंटी क्रिकेट खेलकर भी पैसा कमाएंगे.