मुंबई, महाराष्ट्र को सियासी संकट के साथ-साथ कोरोना ने भी घेर लिया है. सोमवार को दो बड़े नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने कोरोना संक्रमण होने की बात साझा की तो अब महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है. उप मुख्यमंत्री अजित पवार की तरह ही उन्होंने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर को ट्वीट कर ही साझा किया.
बता दें, छगन भुजबल इससे पहले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जहां दूसरी बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने कहा,”मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है और मेरी सेहत अच्छी है।डॉक्टर की सलाह पर मेरा इलाज चल रहा है और आप सभी के आशीर्वाद से मैं कोरोना पर जल्द ही विजय पा लूंगा और जल्द ठीक हो जाऊंगा। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सावधान रहें और यदि कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं.”
महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार की बात करें तो महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मामलें दर्ज किये गए. इस दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई. बता दें कि ये सारी मौतें मुंबई में दर्ज़ की गई. राज्य की राजधानी मुंबई में रविवार को दो हजार से ज्यादा केस मिले थे. जहां इस समय सबसे ज़्यादा हालात ख़राब हैं. मुंबई में कोविड का पॉजिटिविटी दर भी अब 13 फीसद के करीब आ गई है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी अपने शुरुआती चरण से ही महाराष्ट्र को प्रभावित किया है और शुरुआत से ही ये राज्य महामारी का केंद्र रहा है। अभी भी कोरोना के सबसे ज्यादा केस यहीं से आ रहे हैं। जिस बीच राजनीति के भी कई बड़े चेहरे कोरोना संक्रमित हुए.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…