रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. राज्य की 20 विधानसभा पर वोटिंग जारी है. मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. वहीं, कई मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की वजह से 1 घंटे की देरी से वोटिंग शुरू हुई है. बता दें कि पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान के लिए दो समय सीमा निर्धारित किया गया है. इसमें 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक और बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
इस बीच नारायणपुर में नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी के नेता रतन दुबे के परिवार ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला है. रतन के पिता ने मतदान के बाद कहा कि उनके बेटे की क्या गलती थी कि उसे मार दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या का हल निकलना जरूरी है. मालूम हो कि 4 नवंबर को बस्तर में चुनाव प्रचार के दौरान भारी भीड़ के बीच भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी गई थी. ग्रामीणों के वेश में आए नक्सलियों के समूह ने खंजर और कुल्हाड़ी से हमला कर दुबे की जान ले ली थी.
कई मतदान केंद्र पर करीब 1 घंटे की देरी से वोटिंग शुरू हुई है. जिसमें कोंडागांव सीट के किबाई बालेंगा बूथ, मोहला-मानपुर के औंधी बूथ, राजनांदगांव के पुराना ढाबा और टांका पारा में ईवीएम मशीनों के बंद होने की वजह से मतदाताओं को मतदान के लिए काफी देर इंतजार करना पड़ा है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकडों के मुताबिक सभी 20 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.93 फीसदी मतदान हो चुका है. सबसे अधिक वोटिंग कांकेर जिले में हुई है, जहां पर अब तक 16.48 फीसदी मत डाले गए हैं. वहीं, सबसे कम 4.21 फीसदी मतदान सुकमा में हुआ है.
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…