Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • राफेल की तरह अमेरिका से महंगे ड्रोन खरीद रही केंद्र सरकार, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

राफेल की तरह अमेरिका से महंगे ड्रोन खरीद रही केंद्र सरकार, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान हुई प्रीडेटर ड्रोन की खरीद को लेकर सवाल खड़े किए है। मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अमेरिका से खरीदे जा रहे प्रीडेटर ड्रोन की कीमतों और कैबिनेट […]

Advertisement
राफेल की तरह अमेरिका से महंगे ड्रोन खरीद रही केंद्र सरकार, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
  • June 28, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान हुई प्रीडेटर ड्रोन की खरीद को लेकर सवाल खड़े किए है। मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अमेरिका से खरीदे जा रहे प्रीडेटर ड्रोन की कीमतों और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बिना डील पास होने पर सवाल उठाए हैं।

पवन खेड़ा ने क्या कहा ?

खेड़ा ने कहा कि जो राफेल डील में हुआ था, वही प्रीडेटर ड्रोन की खरीद में दोहराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रीडेटर ड्रोन को दुनिया के बाकी देशों की तुलना में चार गुना ज्यादा कीमत पर खरीद रही है। भारत सरकार ये 31 प्रीडेटर ड्रोन 3 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 25 हजार करोड़ रुपए में खरीद रही है। हम 880 करोड़ रुपए में एक ड्रोन खरीद रहे हैं। इसके अलावा खरीद से पहले कैबिनेट समिति की कोई बैठक भी नहीं हुई है।

मेक इन इंडिया का क्या हुआ ?

मेक इन इंडिया पर सवाल खड़े करते हुए खेड़ा ने कहा, सरकार अभी भी अमेरिका से ड्रोन खरीद रही है, ऐसे में मोदी सरकार की मेक इन इंडिया योजना का क्या हुआ ? आपने रुस्तम और घातक जैसे ड्रोन बनाने के लिए डीआरडीओ को 1786 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। फिर आपने ड्रोन खरीदने के लिए अमेरिका को 25 हजार करोड़ रुपए क्यों दिए ?

अमेरिकी ड्रोन पुरानी तकनीक के

खेड़ा ने अमेरिका के ड्रोनों को पुरानी तकनीक और वेस्ट मैटेरियल करार दिया उन्होंने कहा कि, जब हम किसी बेकार चीज को बेचते हैं, तो उन्हें मूल से अधिक कीमत पर कैसे खरीदा जा सकता है? क्या इस ड्रोन की खरीद में चुनावी बांड या पेगासस की कम्प्लीमेंट्री डील हुई है?

Advertisement