प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी ATS ने 13 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए आरोपी अतीक अहमद के पुत्र असद को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस बीच असद का कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं एनकाउंटर में ढेर हुए दूसरे अपराधी गुलाम मोहम्मद के शव को प्रयागराज के मेहदौरी कब्रिस्तान में दफनाया गया है। इस दौरान कब्रिस्तान के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इस बीच असद के नाना हामिद अली का बयान आया है, उन्होंने कहा कि हमने असद के शव के आने पर नहलाने और कफन का इंतजाम कर लिया था। हम उसको नहलाने के बाद कब्रिस्तान ले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि असद के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी मां यहां नहीं है, उनके दिल से पूछना चाहिए इस समय उन पर क्या बीत रही है। हमने असद को बहुत प्यार से पाला था।
अतीक अहमद ने अपने पुत्र असद के जनाजे में बतौर पिता शामिल होने के लिए अदालत में अर्जी दी है। अर्जी की सुनवाई आज की जाएगी। लेकिन सुनवाई से पहले ही असद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें, अतीक की अर्जी रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष दी गई थी, लेकिन अवकाशकालीन पीठ को इस संबंध में सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त नहीं था। इसलिए शनिवार को क्षेत्राधिकार प्राप्त न्यायालय के पीठासीन अधिकारी के समक्ष इस संबंध में अर्जी पर सुनवाई की जाएगी। अर्जी को लेकर अतीक के अधिवक्ता ने कहा कि जब अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद की मृत्यु हुई थी। उस दौरान भी अतीक जेल में बंद था और उसे पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति दी गई थी और अब खुद के बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए उसने अदालत से अनुमति मांगी है।
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…