जम्मू। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजा है। दरअसल उनको 27 और 28 अप्रैल को दो भ्रष्टाचार केस में पेश होने के लिए कहा गया है। सीबीआई की तरफ से नही की गई पुष्टि बता दें कि सत्यपाल मलिक को अभी मौखिक समन भेजा गया है। […]
जम्मू। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन भेजा है। दरअसल उनको 27 और 28 अप्रैल को दो भ्रष्टाचार केस में पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि सत्यपाल मलिक को अभी मौखिक समन भेजा गया है। दरअसल जम्मू कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। हालांकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि नही की गई है।
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक सीबीआई से पिछले साल अक्टूबर-नंवबर में भी पूछताछ की थी। वहीं उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर दो बड़े प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। इस बारे में मलिक ने दावा किया था, कि जब वो राज्यपाल के पद पर थे, तो उनको एक फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ रुपए का ऑफर मिला था।