ममता के एक और MLA के खिलाफ छापेमारी, चिट फंड घोटाले में हो रही जांच

कोलकाता. सीबीआई पश्चिम बंगाल में एक और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है, सीबीआई की ये छापेमारी बंगाल में बीजपुर जिले से तृणमूल के विधायक सुबोध अधिकारी के यहां चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी उनके नॉर्थ 24 परगना जिले में विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है, ये मामला हालीशहर […]

Advertisement
ममता के एक और MLA के खिलाफ छापेमारी, चिट फंड घोटाले में हो रही जांच

Aanchal Pandey

  • September 4, 2022 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता. सीबीआई पश्चिम बंगाल में एक और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है, सीबीआई की ये छापेमारी बंगाल में बीजपुर जिले से तृणमूल के विधायक सुबोध अधिकारी के यहां चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी उनके नॉर्थ 24 परगना जिले में विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है, ये मामला हालीशहर म्यूनिसिपैलिटी चेयरमैन चिट फंड घोटाले से जुड़ा हुआ है. सीबीआई अफसरों की एक टीम सुबोध अधिकारी के भाई कमल अधिकारी के घर पहुंची है, बता दें कमल अधिकारी कंचनपारा म्यूनिसिपैलिटी के चेयरमैन हैं.

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की कुल छह टीमें नॉर्थ 24 परगाना जिले के हालीशहर और कंचनपारा में रविवार सुबह से ही छापेमारी में जुटी है. इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और हालीशहर म्यूनिसिपैलिटी चेयरमैन राजू साहनी को गिरफ्तार किया था, दरअसल राजू साहनी की गिरफ्तारी चिट फंड घोटाले के संबंध में ही की गई है. इस छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने 80 लाख रुपए कैश और 2.75 करोड़ रुपए की संपत्ति के कागजात भी बरामद कर लिए हैं.

 

Advertisement