Inkhabar logo
Google News
Land For Job Scam: लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ खत्म, बेटी रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट

Land For Job Scam: लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ खत्म, बेटी रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट

नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद से सीबीआई  की पूछताछ खत्म हो चुकी है। बता दें, मामले को लेकर सुबह पंडारा रोड में स्थित मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। इस दौरान सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने लगभग दो घंटे तक लालू यादव से पूछताछ की है। इससे पहले लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई ने करीब 5 घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ की थी।

रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट

वहीं सीबीआई की पूछताछ को लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे अब बर्दाशत करने की सीमा जवाब दे रही है।

पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी।

पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।

— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 7, 2023

क्या है पूरा मामला ?

रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।

विपक्ष हुआ हमलावर

बता दें, राबड़ी से सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। जहां प्रियंका गांधी ने विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के सामने ना झुकने को लेकर छापे के साथ जोड़ा तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ऐसे छापों को मारे जाने पर कड़ी आलोचना करते हुए इसे गलत बताया।

इसके अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि हम तो बचपन से ही सीबीआई को देखते आ रहे है, इसलिए हमें इनसे डर नहीं लगता।

Tags

capital tv newscbi at rabri devi housecbi lalu yadav newscbi rabri devicbi raidCBI Raid at Rabri Devi housecbi raid rabri residencecbi raidscbi raids rabri devicbi raids rabri devi newsLalan SinghLalu Prasad Yadavlalu prashad yadavlalu yadav latest newsland for job scam in biharLive NewsMisa BhartiRabri Devirabri devi cbi newsrabri devi cbi raidrabri devi cbi raidsrabri devi newsrabri devi on cbi raidsrabri devi raid
विज्ञापन