September 17, 2024
  • होम
  • राबड़ी के बाद आज लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम का है मामला

राबड़ी के बाद आज लालू यादव से सीबीआई की पूछताछ, लैंड फॉर जॉब स्कैम का है मामला

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : March 7, 2023, 9:15 am IST

नई दिल्ली। IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में CBI की टीम आज लालू यादव से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने राबड़ी यादव से कल 4 घंटे की लंबी पूछताछ की है। बता दें मामले पर कोर्ट ने लालू यादव समेत राबड़ी यादव, मीसा भारती सहित कुल 14 आरोपियों को समन पेश करते हुए 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।

विपक्ष हुआ हमलावर

बता दें, राबड़ी से सीबीआई द्वारा की गई पूछताछ को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। जहां प्रियंका गांधी ने विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के सामने ना झुकने को लेकर छापे के साथ जोड़ा तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा ऐसे छापों को मारे जाने पर कड़ी आलोचना करते हुए इसे गलत बताया।

इसके अलावा  बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जब से महागठबंधन में आए हैं तब से इन जांचों में बढ़ोतरी देखी गई है। उन्होंने कहा कि हम तो बचपन से ही सीबीआई को देखते आ रहे है, इसलिए हमें इनसे डर नहीं लगता।

क्या है पूरा मामला ?

रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC घोटाला भी कहा जाता है। 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। जिसमें उनके ऊपर नौकरी लगवाने के बदले  आवेदकों से जमीन और प्लॉट लेने के आरोप लगे थे। जिसके बाद मामले में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम भी आया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन