• होम
  • Breaking News Ticker
  • सावधान!16 साल से कम उम्र के बच्चों की सोशल मीडिया पर नो एंट्री, लॉग इन किया तो देना पड़ेगा 275 करोड़ जुर्माना

सावधान!16 साल से कम उम्र के बच्चों की सोशल मीडिया पर नो एंट्री, लॉग इन किया तो देना पड़ेगा 275 करोड़ जुर्माना

इस बिल के मुताबिक अगर कोई बच्चा सोशल मीडिया जैसे कि एक्स, टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाता है तो ऐसे में माता-पिता को 275 करोड़ रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Social Media
inkhbar News
  • November 29, 2024 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ने आम जनजीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है। खासकर छोटे-छोटे बच्चें पूरे दिन सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं। इसका असर न सिर्फ उनके पढ़ाई पर बल्कि मानसिक हेल्थ पर भी पड़ रहा है। इन सबको ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन कर दिया गया है। बिल संसद से पारित हो गया है और ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश बन गया है।

भरना पड़ेगा 275 करोड़ रुपए

इस बिल के मुताबिक अगर कोई बच्चा सोशल मीडिया जैसे कि एक्स, टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाता है तो ऐसे में माता-पिता को 275 करोड़ रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने इस बिल को सपोर्ट किया है। उन्हें विपक्ष का भी समर्थन मिला है। 25 नवंबर को एल्बनीज ने संसद में कहा था कि सोशल मीडिया टेंशन बढ़ाने वाला है। यह ठगों और ऑनलाइन अपराधियों के लिए हथियार जैसा है।

ब्रिटेन भी लगाएगा बैन

एंथनी एल्बनीज का कहना है कि वो चाहते हैं कि आस्ट्रेलियाई युवा अपना फ़ोन छोड़कर फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस की तरफ देखें। वो खेले न कि फ़ोन चलाए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को देखते हुए ब्रिटेन भी 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन कर सकता है। ब्रिटेन के टेक्नोलॉजी सेक्रेटरी पीटर काइल ने इसे लेकर कहा कि ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें जो करना पड़ेगा हम करेंगे।

मुस्लिम PM बनते ही टूट जाएगा राम मंदिर, मंडियों में बिकेगी हिंदू लड़कियां, इस पीठाधीश्वर की चेतावनी से सहमे लोग