September 17, 2024
  • होम
  • Eye Flu: अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव

Eye Flu: अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले, जानें क्या हैं लक्षण और बचाव

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 27, 2023, 11:37 pm IST

नई दिल्ली। बारिश और बाढ़ के बाद अब दिल्ली समेत अन्य राज्यों में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग इस फ्लू की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में हम आपको फ्लू के लक्षणों के अलावा इसके बचाव की जानकारी यहां दे रहे हैं-

आखिर क्या है आई फ्लू ?

आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस एक तरह का संक्रमण है। जो कंजंक्टिवा की सूजन की वजह से बनता है। कंजंक्टिवा क्लियर लेयर है, जो आंखों के सफेद हिस्से और पलकों के अंदर की लेयर को कवर करती है। बरसात में तापमान गिरने और नमी की वजह से बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी बढ़ने लगती है। ये एलर्जिक रिएक्शन्स और आई इंफेक्शन का कारण बन जाते हैं।

आई फ्लू के लक्षण – आंखों का लाल होना, आंखों में सूजन,खुजली, जलन होना, लाइट में परेशान होना, सफेद चिपचिपा पदार्थ आंखों से निकलान, सामान्य से ज्यादा आंसू आना

आई फ्लू से बचाव – 1) हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों को बार-बार धोते रहें।
2) आंखों के मेकअप और टॉवेल को किसी के साथ शेयर न करें।
3) टॉवेल को बार-बार धोते रहें और साफ कपड़े पहनें।
4) तकिए के कवर को बार-बार बदलते रहें।

आई फ्लू होने पर क्या करें

– आंखों में इंफेक्शन होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं
– डॉक्टर की बताई दवाएं नियमित तौर पर लें।
– किसी का तौलिया या रूमाल इस्तेमाल करें
– आंखों में इंफेक्शन होने पर चश्मा लगाएं
– इंफेक्शन होने के बाद बाहर न निकलें, घर पर ही रहें।

भारत – पाक वर्ल्ड कप मैच को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन