Jammu kashmir, Inkhabar। जम्मू कश्मीर के पुंछ में रविवार को सड़क हादसा हो गया। पुंछ जिले में मुगल रोड पर पन्नार पुल के पास एक कार 300 फीट खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में वित्त, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के निदेशक रणबीर सिंह बाली, उनकी पत्नी और बेटे की मौत […]
Jammu kashmir, Inkhabar। जम्मू कश्मीर के पुंछ में रविवार को सड़क हादसा हो गया। पुंछ जिले में मुगल रोड पर पन्नार पुल के पास एक कार 300 फीट खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में वित्त, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के निदेशक रणबीर सिंह बाली, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई, इसके अलावा बेटी हादसे में गंभीर रूप से घायल है।
हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शाम 7 बजे के आसपास हुई। एक स्विफ्ट कार मुगल रोड के रास्ते कश्मीर घाटी से सुरनकोट की ओर जा रही थी, जैसे ही कार पनार पुल के पास पहुंची तो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और कार गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान कार में सवार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और घायल बेटी को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। फिलहाल बेटी का इलाज नजदीक के उप जिला अस्पताल सुरनकोट में चल रहा है। हादसे के समय मुगल रोड पर जाम लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि रणबीर सिंह बाली का परिवार मूल रूप से बारामूला का रहने वाला है।