• होम
  • Breaking News Ticker
  • रातों को सो नहीं पाता, हर दिन 1 बोतल शराब, तलाक के बाद आमिर ने पहले बार की चौंकाने वाले खुलासे

रातों को सो नहीं पाता, हर दिन 1 बोतल शराब, तलाक के बाद आमिर ने पहले बार की चौंकाने वाले खुलासे

आमिर खान ने हाल ही में बताया कि वह रीना दत्ता से अलग होने के बाद बुरी तरह से टूट गए थे. वह गहरे डिप्रेशन में चले गए थे. रीना से अलग होने के बाद आमिर ने डेढ़ साल तक खूब शराब पी. इस दौरान उन्होंने फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनना भी बंद कर दिया और दो साल तक घर पर अकेले रहे.

Amir khan
  • March 23, 2025 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ने अपने 37 साल के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. वहीं अपने डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत तक से फिल्मी दुनिया में आमिर छा गए थे. आमिर ने थ्री इडियट्स ,दंगल, पीके, दिल चाहता है जैसे कई फिल्मो से दर्शकों का दिल जीत चुके है. आमिर प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है. दरसअल हाल ही में आमिर ने अपने 60 वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से पूरी दुनिया को इंट्रोड्यूस कराया था. आमिर खान दो शादी पहले ही कर चुके हैं. बता दें उनकी दोनों शादी नाकाम रही है.

तलाक के बाद डेढ़ साल तक पी शराब

आमिर खान ने हाल ही में बताया कि वह रीना से तलाक के बाद शराब के नशे में पूरी तरह से डूब गए थे. आमिर ने बताया जब उनका रीना से तलाक हुआ तब उन्होंने खूब शराब पी. आमिर ने कहा कि वह दो से तीन साल तक डिप्रेशन में थे. वह काम नहीं कर पा रहा था. किसी फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं सुनी. उन्होंने आगे बताया कि वह घर पर अकेले रहता थे. डेढ़ साल तक 1 बोतल शराब डेली पीते थे. मैं पहले कभी अल्कोहल को टच नहीं करता था. मगर जब रीना और मैं अलग हुए तो रात को मुझे समझ मैं नहीं आता था मैं क्या करूं.

हर दिन एक बोतल शराब

आमिर ने कहा वह आदमी जिसने कभी शराब नहीं पी. वह अगले दिन से पूरी बोतल पीने लगा. मैं पूरी तरह से देवदास हो गए. मैं अपने आप को बिल्कुल खत्म करने की कोशिश कर रहा था. डेढ़ साल तक मैं रात को सो नहीं पाता था और शराब पीना ही मुझे इसका उपाय लगता था. मैं पूरी तरह से गहरे डिप्रेशन में था.

Tags

Amir Khan