Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कनाडाई PM ट्रूडो ने किया बड़ा ऐलान, आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा! 

कनाडाई PM ट्रूडो ने किया बड़ा ऐलान, आज दे सकते हैं पद से इस्तीफा! 

द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने जा रही है। इससे पहले ही ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा सौंप देंगे।

Advertisement
Justin Trudeau
  • January 6, 2025 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब करने वाले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल ट्रूडो को अपने ही पार्टी के लोग बाहर करना चाहते हैं। कोई उन्हें निकाल दे इससे पहले ही ट्रूडो ने इसे लेकर ऐलान कर दिया है।

पार्टी निकाल सकती थी बाहर

द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने जा रही है। इससे पहले ही ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा सौंप देंगे। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नेशनल कॉकस की मीटिंग में ट्रूडो को भारी विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले ही वो इस्तीफे को लेकर बयान जारी कर सकते हैं ताकि यह मैसेज न जाए कि उन्हें अपने ही पार्टी के लोगों ने निकाल दिया।

कब देंगे इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक लिबरल पार्टी द्वारा आयोजित कॉकस की मीटिंग में ट्रूडो को पार्टी नेता के पद से हटाने की बात हो रही। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कनाडाई पीएम तत्काल अपना इस्तीफा सौंपेंगे या फिर नए नेता के चुनाव होने तक इस पद पर बने रहेंगे। कहा जा रहा है कि ट्रूडो ने वित्त मंत्री डॉमिनिक लीब्लैंक से भी इस बारे में बात की थी कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नही।

बेईमान प्रधानमंत्री 

मालूम हो कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति के बन जाने के बाद से ट्रूडो पर काफी दबाव आ गया था। वो लगातार ट्रंप के निशाने पर थे। एलन मस्क ने भी ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कह दिया था कि अब जस्टिन ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कनाडाई मीडिया से लेकर आम लोग तक जस्टिस ट्रूडो से खुश नहीं है। उन्हें बेईमान प्रधानमंत्री तक कहा जा रहा।

भारत विरोध में अंधे हुए यूनुस ने खुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, लिया ऐसा फैसला… बांग्लादेश का नुकसान

1400 बच्चियों का रेप! भंग करो ब्रिटेन की संसद, एलन मस्क की किंग चार्ल्स से बड़ी अपील

Advertisement