नई दिल्लीः भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले ट्रूडो के दिमाग एक नई खिचड़ी पक रही है। कनाडा के पीएम ने एक नया ऐलान कर दिया है। कनाडा सरकार की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार 18 नवंबर को एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय भारत की यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाएगा। उन्होंने भारत की यात्रा करने वाले लोगों की जांच में अत्यधिक सावधानी बरतने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा से जुड़े इन नए नियमों के कारण भारत जाने वाले यात्रियों को स्क्रीनिंग में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है। एक अन्य अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कनाडा में ये उपाय कैनेडियन एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी की ओर से किए जा रहे हैं। यह एजेंसी कनाडा के हवाई अड्डों के प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की जांच करने के लिए जिम्मेदार है।
CATSA द्वारा की जाने वाली स्क्रीनिंग में संदेह होने या किसी व्यक्ति का पता लगाने की आवश्यकता होने पर हाथों की जांच करना, कैरी-ऑन बैग को एक्स-रे मशीन से भेजना और यात्रियों की शारीरिक जांच (तलाशी) करना शामिल है। गौरतलब है कि कनाडा के परिवहन मंत्री द्वारा जारी बयान का किसी घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसके पीछे कोई ठोस कारण भी नहीं बताया है। इसलिए यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि कनाडा के इस कदम के पीछे क्या मंशा है।
ये भी पढ़ेंः- सलमान खान के पिता से लेकर अक्षय कुमार और अन्य सेलिब्रिटी ने डाला वोट
तिरूपति के बाद इस मंदिर के प्रसाद की हुई जांच, रिपार्ट में चौंकाने वाले खुलासे,…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…