Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • कैलिफोर्निया की आग से दहला अमेरिका, कमला हैरिस को खाली करना पड़ा घर, चारों तरफ अफरा-तफरी

कैलिफोर्निया की आग से दहला अमेरिका, कमला हैरिस को खाली करना पड़ा घर, चारों तरफ अफरा-तफरी

लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है।

Advertisement
California Wildfires
  • January 9, 2025 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग अब शहरों में तबाही मचा रही है। मंगलवार को लगी आग का असर 4,856 हेक्टेयर इलाके पर पड़ा है। 1100 से अधिक इमारतें पूरी तरह जल गई है। 28 हजार घरों को आग से नुकसान पहुंचा है। इस आग से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का आदेश मिला है। 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

कमला हैरिस को खाली करना पड़ा घर

इधर प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करने के लिए कहा गया है।

पेड़-जानवर सब जले

बता दें कि लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी वाली जगह में है। आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टरों और विमानों को लगाया गया है। हालांकि तूफानी हवाओं के कारण यह मुश्किल होता दिख रहा। हवा की दिशा बार-बार बदल रही है, इस वजह से आग लगातार फ़ैल रही है। सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर राख हो गए हैं। सड़कों पर लंबी जाम लगी हुई है। लोग अपने कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की तरफ भाग रहे।

 

पाकिस्तान को मार रहे तालिबानी लड़ाकों ने मोदी का दिल खुश कर दिया, भारत को दे दी बड़ी गारंटी

शाह ने संभाली दिल्ली चुनाव की कमान, 3000 झुग्गी प्रधानों से 11 जनवरी को करेंगे मुलाकात

 

Advertisement