Advertisement

बहादुरगढ़ में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 से ज्यादा लोग घायल

झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दिल्ली- रोहतक हाईवे के नजदीक रोहद गांव में तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए है, फिलहाल सभी लोगों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा […]

Advertisement
बहादुरगढ़ में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 से ज्यादा लोग घायल
  • March 13, 2023 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दिल्ली- रोहतक हाईवे के नजदीक रोहद गांव में तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई, जिसमें 35 लोग घायल हो गए है, फिलहाल सभी लोगों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है घायल हुए 35 लोगों में से 5 की स्थिति काफी गंभीर है, और उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घायलों में बुजुर्गों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। यह सभी घायल दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो राजस्थान में स्थित खाटू मंदिर के दर्शन करके वापस दिल्ली लौट रहे थे।

नशे में था ड्राइवर

घटना पर पुलिस ने कहा कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, इसके अलावा वह बस को काफी तेजी से चला रहा था, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

घायलों ने क्या कहा ?

घटना पर बस सवार लोगों ने बताया कि वह कल सुबह 10 बजे दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र से सिग्नेचर ब्रिज के पास से बस में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे। जब वह बाबा खाटू श्याम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे, तभी बस का ड्राइवर नशे की हालत में था और बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। जब बस दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर स्थित रोहद गांव के पास पहुंची तो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Advertisement