Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 7 की मौत

लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों से भरी बस नदी में गिरी, 7 की मौत

लद्दाख, लद्दाख के तुरतुक में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ 26 जवानों को ले जा रही बस अचानक नदी में जा गिरी. इस हादसे में सात जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को चिकित्सीय सहायता दी जा रही है. 7 Indian Army soldiers lost their lives so […]

Advertisement
ladakh turtuk accident
  • May 27, 2022 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लद्दाख, लद्दाख के तुरतुक में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ 26 जवानों को ले जा रही बस अचानक नदी में जा गिरी. इस हादसे में सात जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य घायलों को चिकित्सीय सहायता दी जा रही है.

ये हादसा थोइस से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में जा गिरी, जिसमें सेना के सभी जवान घायल हो गए. सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से तुरंत सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया. हालांकि सात जवानों की तब तक मौत हो गई थी.

गंभीर रूप से घायल जवानों की मदद के लिए एयर फोर्स से भी संपर्क साधा गया है. घायल जवानों को इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है. सेना की बस किन कारणों से सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना को लेकर सेना की तरफ से भी अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी, उसी दौरान ये गंभीर हादसा हुआ है.

 

हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान

Tags

Advertisement