रावण का जलता पुतला लोगों की भीड़ पर गिरा, बुरी तरह जख्मी हुए लोग

फरीदाबाद. पूरे देश में इस समय रावण दहन की धूम देखने को मिल रही है. दिल्ली से लद्दाख तक हर जगह रावण दहन किया जा रहा है. ऐसे में हरियाणा के यमुनानगर से एक बुरी खबर आ रही है, दरअसल, यमुनानगर में रावण दहन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहाँ रावण दहन के […]

Advertisement
रावण का जलता पुतला लोगों की भीड़ पर गिरा, बुरी तरह जख्मी हुए लोग

Aanchal Pandey

  • October 5, 2022 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फरीदाबाद. पूरे देश में इस समय रावण दहन की धूम देखने को मिल रही है. दिल्ली से लद्दाख तक हर जगह रावण दहन किया जा रहा है. ऐसे में हरियाणा के यमुनानगर से एक बुरी खबर आ रही है, दरअसल, यमुनानगर में रावण दहन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहाँ रावण दहन के दौरान रावण का पुतला लोगों की भीड़ पर जा गिरा. बताया जा रहा है कि रावण के पुतले के गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं, फ़िलहाल उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

इन राज्यों में हुआ रावण दहन

दशहरा या विजयदशमी हिन्दुओं के ख़ास त्योहारों में से एक है, दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. कहा जाता है कि रावण दहन के साथ ही व्यक्ति अपने मन के रावण का दहन कर आगे बढ़ता है. हिंदू धर्म में दशहरे के त्योहार का खास महत्व होता है और ये त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी तिथि को दशहरा या विजयादशमी के तौर पर मनाया जाता है, इसी दिन राजा राम ने रावण का वध किया था. इसलिए हर साल इस दिन रावण दहन किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का अंत किया था और मां दुर्गा ने भी इसी दिन महिषासुर का संहार किया था, इस दिन को अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाते हैं. आज देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है, ऐसे में आज देश के तमाम हिस्सों में रावण दहन किया जा रहा है. अब तक दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में रावण दहन शुरू हो चुका है.

 

AIIMS Bilaspur: 750 बेड, 1470 करोड़ में बना और 247 एकड़ में फैला है बिलासपुर एम्स, जानिए खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘AIIMS बिलासपुर’ का किया उद्घाटन, सामने आई तस्वीरें

Advertisement