Inkhabar logo
Google News
बर्गर किंग हत्याकांड: लेडी डॉन गिरफ्तार, नाम सुनकर बड़े सूरमा कांपते हैं!

बर्गर किंग हत्याकांड: लेडी डॉन गिरफ्तार, नाम सुनकर बड़े सूरमा कांपते हैं!

नई दिल्ली: बर्गर किंग हत्याकांड की साजिश रचने वाली लेडी डॉन अनु धनकर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें अनु धनकर दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग हत्याकांड के पास दिखाई दी थी और उसे कटरा स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इसकी तलाश कर रही थी. सूचना मिलने के बाद लेडी डॉन अनु धनकर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Annu Dhankar, an associate of Himanshu Bhau gang apprehended from Indo-Nepal Border by Special Cell(NR)

She was absconding in the murder case of a sympathiser of rival gang@LtGovDelhi @DelhiPolice pic.twitter.com/2byNx0x8bT

— Special Cell, Delhi Police (@CellDelhi) October 25, 2024

क्या था बर्गर किंग हत्याकांड?

राजौरी गार्डन में हुए बर्गर किंग हत्याकांड ने राजधानी में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में अनु धनकर की तलाश तेज कर दी गई थी और उसके फरार होने के बाद पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगा रही थी। हाल ही में मिले सुराग के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि वह नेपाल भागने की कोशिश कर रही है। इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गई और वहां उसे धर-दबोचा।

बता दें बर्गर किंग हत्याकांड में अमन जून नाम के एक युवक को बेरहमी से गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के दौरान हमलावर तेजी से फरार हो गए और घटना का कारण आपसी रंजिश बताया गया था

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हमलावर रेस्टोरेंट के बाहर पहले से घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही पीड़ित वहां पहुंचा, उन पर फायरिंग की गई। पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या के पीछे लेडी डॉन के नाम से कुख्यात अनु धनकर का हाथ है, जो इस कांड की साजिश रची थी. वहीं घटना के बाद से अनु धनकर फरार थी। इस हत्याकांड ने राजौरी गार्डन में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस फिलहाल अनु धनकर से पूछताछ कर अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा।

पुलिस का मानना है कि अनु धनकर के पकड़े जाने से इस हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे और कई अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी।

Also Read…

अरविंद केजरीवाल पर हमला! AAP का बीजेपी पर बड़ा आरोप

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मिलेगी ये ख़ास सुविधा, संगम में स्नान अब आसान

Tags

Breaking NewsDelhi burger king murderDelhi Policedelhi police special cellHimanshu Bhau Ganginkhabarlady donLady Don Annu Dhankarmurder caseRajouri Garden
विज्ञापन