MP: सीधी पेशाब कांड के आरोपी के खिलाफ होगा बुलडोजर एक्शन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए आदेश

MP, Inkhabar। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को बेहद अमानवीय वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा विधायक का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब कर रहा था। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने […]

Advertisement
MP: सीधी पेशाब कांड के आरोपी के खिलाफ होगा बुलडोजर एक्शन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए आदेश

Vikas Rana

  • July 5, 2023 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

MP, Inkhabar। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को बेहद अमानवीय वीडियो सामने आया है, जिसमें भाजपा विधायक का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब कर रहा था। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है।

अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर – नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा हमने कानूनी कार्रवाई करते हुए उस पर एनएसए लगाया है। अब सरकार जल्द प्रवेश शुक्ला के अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाएगी। शिवराज सरकार में ऐसे आरोपियों को कभी बख्शा नहीं जाएगा।

मन काफी ज्यादा दुखी है – कमलनाथ

वहीं घटना पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि, आज मेरा मन काफी ज्यादा दुखी है, एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करने का वीडियो देखकर मेरी रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर बीजेपी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद कर दें, हम आदिवासी समाज के साथ हैं और उन्हें न्याय दिला के रहेंगे।

MP: आदिवासी युवक पर पेशाब मामले में पलटा पीड़ित, हलफनामे में वीडियो को बताया फ़र्ज़ी

Advertisement