Manipur, Inkhabar। मणिपुर में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने किराने की दुकान के अंदर महिला का यौन उत्पीड़न किया है। फिलहाल आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। घटना पिछले सप्ताह की बताई जा […]
Manipur, Inkhabar। मणिपुर में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने किराने की दुकान के अंदर महिला का यौन उत्पीड़न किया है। फिलहाल आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। घटना पिछले सप्ताह की बताई जा रही है।
घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 जुलाई को इंफाल में पेट्रोल पंप के पास एक दुकान पर हुई है। आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम सतीश प्रसाद है। फिलहाल आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बीएसएफ ने आरोपी के खिलाफ आंतरिक विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी पहने हुए जवान एक महिला को जबरदस्ती छूने की कोशिश कर रहा है। महिला उसे बार-बार रोक रही है, फिर भी वो छेड़खानी कर रहा है।
इससे पहले 19 जुलाई को भी मणिपुर में दो महिलाओं को बिना कपड़ों में घुमाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इंडिजिन ट्राइबल लीडर्स फोरम ने आरोप लगाया था कि दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में गैंगरेप किया गया था। ये घटना इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में 4 मई को हुई थी।
संसदीय समिति का सुझाव, प्राप्तकर्ता को पुरस्कार लेने से पहले देनी होगी सहमति
संदिग्ध तरीके से गायब हुए अंजू के पिता गया प्रसाद, मोबाइल फोन भी आ रहा बंद