चारधाम यात्राा पर जा रहे 6 यात्रियों की हादसे में मौत, सिलेंडर फटने के चलते हुई दुर्घटना

देहरादून, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के चलते दुर्घटना हुई है, इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को […]

Advertisement
चारधाम यात्राा पर जा रहे 6 यात्रियों की हादसे में मौत, सिलेंडर फटने के चलते हुई दुर्घटना

Aanchal Pandey

  • May 25, 2022 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के चलते दुर्घटना हुई है, इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार के मुताबिक इलाके में लगातार बारिश हो रही है और इसी के मद्देनज़र मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. साथ ही, भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है और श्रद्धालुओं को वापस उनके होटल लौटने की अपील की गई है. 

रोकी गई हेलीकॉप्टर सेवा

रुद्रप्रयाग के सीओ प्रमोद कुमार के मुताबिक मंगलवार को भी इलाके में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है लिहाजा गुप्तकाशी में करीब पांच हजार लोगों को रोका गया है और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. इसी बीच इलाके में खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर सेवा पर भी रोक लगा दी गई है. इसके अलावा केदारनाथ धाम के आसपास की पहाड़ी पर बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से पारा काफी लुढ़क गया है.

अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी के बाद इलाके में कोहरा और ठंड दोनों बढ़ गए हैं. खबरों के मुताबिक बाबा केदारनाथ मंदिर के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की चादर से पूरी तरह ढक गई हैं, वहीं, ठंड के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी है.

गौरतलब है कि दो साल बाद चार धामों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खोले गए हैं, ये यात्रा अब अगले 6 महीनों तक जारी रहेगी.

 

 

टैक्सास शूटिंग: राष्ट्रपति बाइडेन का देश के नाम संबोधन, कहा- बंदूकों की लॉबी के खिलाफ कब खड़े होंगे?

Advertisement