नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश मामले पर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे… क्या भारत को बांग्लादेश से व्यापारिक संबंध तोड़ लेने चाहिए? हां- 74% नहीं- 26% संबंधित खबरें पीएम आवास को श्मशान […]
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश मामले पर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 74%
नहीं- 26%
कह नहीं सकते- 00.00%
बता दें कि भारत में लगातार यह मांग उठ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए वहां सेना भेजनी चाहिए. पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश मामले में सीधा दखल देने की अपील की.
सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हमारे परिवार के लोग रहते हैं, वहां पर हमारे करीबी लोगों की संपत्तियां हैं. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करने के लिए भारत सरकार जो भी रुख अपनाएगी, हम उसके साथ हैं. ममता ने कहा कि धार्मिक आधार पर अत्याचार कहीं भी हो, हम उसके हमेशा खिलाफ रहते हैं.