भोपाल। फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। जिसके चलते स्टार कपल को बिना महाकाल दर्शन ही वापस लौटना पड़ा है। बताया जा रहा है कि रणबीर के बीफ पर दिए गए बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।
फिल्म स्टार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। जहां पर उनके मंदिर आने से पहले ही द्वार पर हंगामा खड़ा हो गया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने के इरादे से मंदिर के बाहर भारी संख्या में इकठ्ठा हो गए। इस घटना की खबर मिलते ही रणबीर, आलिया और अयान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर पहुंच गए।
बता दें कि, अभिनेता रणबीर कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था कि वो बीफ खाते हैं। सालों पुराने इंटरव्यू में रणबीर बीफ को अपना फेवरेट बता रहे हैं। उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर इकठ्ठा हुए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीफ खाने वाले इंसान को मंदिर में प्रवेश कैसे दिया जा सकता है। घटना को लेकल वायरल हो रहे वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हाथापाई करते हुए भी देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्टार कपल इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…