मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के महाराष्ट्र विधानसभा में वंदे मातरम न कहने से विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद भाजपा विधायकों के कड़े विरोध के बाद विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। संभाजीनगर जिले में हुए दंगो का मुद्दा उठाते हुए आजमी ने कहा कि वंदे मातरम का नारा लगाना उन्हें अस्वीकार्य है। कुछ लोग कहते हैं कि अगर भारत में रहना है तो वंदे मातरम बोलना होगा, हम ऐसा नहीं कर सकते। हम केवल अल्लाह में यकीन रखते हैं।
विपक्ष की आपत्ति के बाद सदन से बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए अबू आजमी ने कहा कि जब भी हाउस में वंदे मातरम होता है तो मैं खड़ा होकर इसका सम्मान कता हूं। लेकिन मैं उसको पढ़ नहीं सकता, क्योंकि मेरे मज़हब में कहा गया है कि अल्लाह जिसने जमीन बनाई, आसमान बनाया, सूरज बनाए, चांद बनाए, इंसान बनाए और सारी दुनिया को बनाया उसके अलावा किसी के आगे सिर नहीं झुका सकते। ऐसा करके मैं आपका कोई अपमान नहीं कर रहा हूं, सुप्रीम कोर्ट ने ये अधिकार मुझे दिया है।
आजमी के बयान को लेकर भाजपा के विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई साथ ही विधानसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने भाजपा विधायकों से शांति बनाए रखते हुए आजमी की टिप्पणियों को अप्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि आजमी की टिप्पणियां विषय के लिए अप्रासंगिक हैं। उन्हें चर्चा के लिए सूचीबद्ध मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस दौरान अध्यक्ष की अपील के बाद भी हंगामा जारी रहा और इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…