जामनगर, गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं इस मामले में एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है.
गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 28 तक पहुँच गई है, इसके अलावा करीब 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में बरवाला, रानपुर और अहमदाबाद ग्रामीण में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस एसआईटी का भी गठन कर रही है, उन्होंने बताया कि केमिकल को सीधे पानी में मिलाया गया और फिर लोगों को इसे शराब बताकर बेच दिया गया. उन्होंने बताया कि 600 लीटर केमिकल युक्त पानी को शराब के नाम पर 40,000 की कीमत पर बेचा गया था.
अब ये जहरीली शराब कहां से आई थी, किसने इन लोगों को दी थी, अभी तक पुलिस के पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बड़ा सवाल ये भी कि जिस गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, वहां पर लोगों ने इस जहरीली शराब का सेवन किया कैसे. अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है, पुलिस ने 28 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है.
वैसे ये भी कहा जा रहा है कि इस मामले में मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. इस समय अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल उनका इलाज शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी ये भी सामने आ रही है कि अहमदाबाद ज़िले के धंधुका में भी ज़हरीली शराब के चलते कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…