Disha Salian Case: मुंबई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत के मामले में एक नया मोड़ लेते हुए उनके पिता सतीश सालियान की रिट याचिका को स्वीकार कर लिया है. इस याचिका की सुनवाई के लिए 2 अप्रैल 2025 की तारीख तय की गई है. सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की है. इस मामले ने एक बार फिर सियासी मचा दी है.

सतीश सालियान की याचिका

दिशा सालियान जो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में एक हाई-राइज इमारत से गिरने के बाद हुई थी. मुंबई पुलिस ने इसे आकस्मिक मौत मानकर जांच शुरू की थी. लेकिन सतीश सालियान ने अब दावा किया है कि उनकी बेटी की हत्या हुई थी. उनकी याचिका में आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिसमें दावा किया गया है कि दिशा के साथ एक पार्टी में गलत व्यवहार हुआ और उनकी मौत को आत्महत्या का रूप देने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ की गई. सतीश ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके.

आदित्य ठाकरे का जवाब

आदित्य ठाकरे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा ‘पिछले पांच सालों से मेरे खिलाफ बदनाम करने की कोशिशें चल रही हैं. यह मामला अब कोर्ट में है और हम अपना पक्ष वहां रखेंगे.’ ठाकरे ने इस मुद्दे पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. लेकिन उनके बयान से साफ है कि वह इसे राजनीतिक हमले के रूप में देख रहे हैं.

समीर वानखेड़े की भूमिका

इस मामले में एक और अहम नाम सामने आया है. समीर वानखेड़े. जो उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के निदेशक थे. सतीश सालियान के वकील ने उन्हें भी याचिका की प्रति सौंपी है. वानखेड़े के वकील फैजान मर्चेंट ने बताया ‘मेरे मुवक्किल बॉम्बे हाई कोर्ट में एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करेंगे जिसमें सभी आरोपों का जवाब होगा.’ माना जा रहा है कि वानखेड़े जांच के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्यों को कोर्ट के सामने पेश कर सकते हैं.

दिशा और सुशांत की मौत का कनेक्शन?

दिशा सालियान की मौत के ठीक छह दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात कही गई थी. दोनों मामलों की समय-सीमा और परिस्थितियों ने शुरू से ही कई सवाल खड़े किए थे. जहां मुंबई पुलिस ने दिशा की मौत को आकस्मिक करार दिया था. वहीं सुशांत का मामला सीबीआई को सौंपा गया था. सतीश सालियान की याचिका में इन दोनों घटनाओं के बीच संभावित संबंध की जांच की भी मांग की गई है.

SIT की जांच और सवाल

दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने दिशा सालियान मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था. हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है. सतीश सालियान ने SIT की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जांच अपेक्षित गति और निष्पक्षता के साथ नहीं हुई. उनकी याचिका में इसे सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग इस संदेह को और गहरा करती है.

यह भी पढ़ें- ‘तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो…’ सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान, बीजेपी ने बोला देश से माफी मांगो