आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच इंदौर में फटा बम, एक बच्चे की मौत

इंदौर, मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू के बेरछा इलाके में एक बम धमाका हुआ है, इस धामके में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट दो लोगों के बीच विवाद […]

Advertisement
आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच इंदौर में फटा बम, एक बच्चे की मौत

Aanchal Pandey

  • August 15, 2022 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इंदौर, मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू के बेरछा इलाके में एक बम धमाका हुआ है, इस धामके में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट दो लोगों के बीच विवाद के चलते हुआ, दरअसल दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, विवाद इतना बढ़ गया कि वहां भीड़ इकट्ठा हो गई, उसी समय किसी ने वहां बम फेंक दिया और ब्लास्ट हो गया.

घायलों को फिलहाल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, इस मामले पर एएसपी शशिकांत कंकणे ने बताया कि दो लोगों में आंतरिक विवाद था और विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष की तरफ से बम फेंक दिया गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 12 से 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच की जा रही है.

 

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

Advertisement