प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज चल रहे महाकुंभ में कई श्रद्धालु रोज़ाना बड़ी तादात में स्नान करने पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बता दें मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव में शनिवार रात दो बजे बोलेरो और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस कारण बोलेरो में सवार 10 श्रद्धालुओं जान चली गई है. वहीं 19 श्रद्धालुओं के घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे, जो प्रयागराज में संगम स्नान के लिए आ रहे थे। वहीं बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से थे, जो संगम स्नान कर वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू के रूप में हुई है। उनकी शिनाख्त जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से की गई हैं।
वहीं बस में सवार 19 लोग घायल हुए, जिन्हें रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है और सभी घायलों का इलाज जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर संवेदना जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दें पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR में फिर होगी बारिश, छाए रहेंगे बादल