Advertisement

मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश भाखड़ा नहर से बरामद, गुरुग्राम में होटल मालिक ने की थी हत्या

गुरुग्राम/नई दिल्ली: मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश मिल गई है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की ने इसे फतेहाबाद के टोहाना के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया है. मालूम हो कि गुरुग्राम में कत्ल की गई दिव्या की डेडबॉडी को ले जाने वाले बलराज गिल की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद इसका […]

Advertisement
मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश भाखड़ा नहर से बरामद, गुरुग्राम में होटल मालिक ने की थी हत्या
  • January 13, 2024 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

गुरुग्राम/नई दिल्ली: मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश मिल गई है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की ने इसे फतेहाबाद के टोहाना के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया है. मालूम हो कि गुरुग्राम में कत्ल की गई दिव्या की डेडबॉडी को ले जाने वाले बलराज गिल की कोलकाता से गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद इसका सुराग मिला था. इसके बाद एनडीआरएफ की 25 टीमों ने पटियाला से खनौरी तक लाश की तलाश की.

कत्ल के 11वें दिन मिली लाश

बता दें कि डेडबॉडी मिलने के बाद पुलिस ने उसकी फोटो दिव्या पाहुजा के परिवार को भेजी. परिवार की पुष्टि के बाद उसे कब्जे में ले लिया गया. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने दिव्या की लाश मिलने की पुष्टि कर दी है. मालूम हो कि दिव्या के कत्ल के 11वें दिन उसकी डेडबॉडी मिली है.

बलराज गिल ने दिया था सुराख

वहीं इससे पहले बलराज गिल ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने रवि बंगा के साथ दिव्या पाहुजा की लाश को पंजाब में पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंक दिया था. इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा था कि लाश बहकर यहां आई होगी.

यह भी पढ़ें-

Divya Pahuja Murder: हत्या के 11 दिन बाद मिली दिव्या पाहुजा की लाश, जानें कब क्या हुआ?

Advertisement