Advertisement

Blast Call at Israel Embassy: दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर धमाके की कॉल

नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को शाम 5 बजकर 47 मिनट में फायर ब्रिगेड को कॉल मिली कि इजराइल दूतावास (Blast Call at Israel Embassy) के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह कॉल मिलते ही फायर विभाग की एक गाड़ी तुरंत दूतावास पर भेजी गई. लेकिन जांच […]

Advertisement
Blast Call at Israel Embassy: दिल्ली में इजराइल दूतावास के बाहर धमाके की कॉल
  • December 26, 2023 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को शाम 5 बजकर 47 मिनट में फायर ब्रिगेड को कॉल मिली कि इजराइल दूतावास (Blast Call at Israel Embassy) के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह कॉल मिलते ही फायर विभाग की एक गाड़ी तुरंत दूतावास पर भेजी गई. लेकिन जांच में किसी तरह के ब्लास्ट की जानकारी नहीं मिली. बता दें कि अभी फायर और अन्य सुरक्षा एजेंसियां द्वारा मौके पर जांच की जा रही है. बता दें कि पुलिस को इजरायली एंबेसी से कुछ दूर एक लेटर के साथ झंडा भी मिला है.

दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली में शाम को फायर ब्रिगेड को किसी ने कॉल कर कहा कि इजराइल दूतावास (Blast Call at Israel Embassy) के पीछे खाली पड़े प्लॉट में धमाका हुआ है. ये जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस जल्दबाजी में मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. लेकिन मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वो कॉल कहां से आया और किसने किया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच रही है. घटना की जानकारी मिलते ही देश की सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं.

इलाके में हुई घेराबंदी

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने फिलहाल दूतावास से जुड़े आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर दी है. लोगों को उस तरफ जाने से रोक दिया गया है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि धमाके की आवाज कुछ लोगों ने सुनी है, लेकिन यह धमाका किस चीज का था, यह नहीं पता चल पाया. बता दें कि यह इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है.

यह भी पढ़ें: जेडीयू अध्यक्ष से इस्तीफे की खबरों का ललन सिंह ने किया खंडन, विजय चौधरी बोले पार्टी में कोई खाई नहीं

Advertisement