बलूचिस्तान के नोशिकी में पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. कई सिलसिलेवार धमाका हुआ. और फिर फायरिंग की गई. इसके बाद अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
नई दिल्ली: बलूचिस्तान के नुश्की में पाकिस्तानी सेना के गाड़ी पर बड़ा हमला हुआ है. पहले सिलसिलेवार धमाके हुए और उसके बाद फायरिंग की गई. बता दें इस हमले के बाद अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इससे पहले बीएल ए ने बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक किया था जिसमें काफी सैनिक मारे गये थे। द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार पाकिस्तानी सेना के काफिले पर नुश्की में हमला हुआ.
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने हमले में पाक सेना के 90 जवानों को ढेर कर दिया है. पाक सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि बीएलए की फ़िदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नुश्की में आरसीडी हाईवे पर रसखान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया .बता दें पाकिस्तानी सेना के काफिलें में आठ बसें शामिल थी. इनमें से एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गयी है।बीएलए ने दावा किया कि उसने इस हमले में पाकिस्तान सेना के 90 जवानों को मार गिराया है.
बता दें बीएलए ने 12 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. जाफर ट्रेन में उस समय 400 से अधिक यात्री सवार थे. बीएलए संगठन ने पाक सरकार से बलूच नेताओं की रिहाई और बलूचिस्तान से पाक अधिकारियों को हटाने की मांग की थी. बीएलए ने शहबाज सरकार को 48 घंटे का समय दिया था. परंतु पाक सेना ने बंधको की रिहाई के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया और लगभग 30 घंटे बाद दावा किया कि सभी बंधकों को रिहा करा लिया है और 33 बलूच लड़ाकों को भी मार गिराया है.
पहले ट्रेन हाईजैक और अब 90 सैनिकों को बम से उड़ाया! पाकिस्तान को खून के आंसू रुला रहा ये बलूच लड़ाका