Inkhabar logo
Google News
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, 4 सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, 4 सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सहयोगी दलों के लिए 4 सीटें छोड़ी। बडनेरा से युवा स्वाभिमान पार्टी, गंगाखेड़ से राष्ट्रीय समाज पक्ष, कलिना से रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया (आठवले ) और शाहूवाडी से जनसुराज्य शक्ति पक्ष से साथ सीटों का बटवारा किया गया है।

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों का नाम जारी किया है । बीजेपी ने यह फैसला लिया है कि वह बडनेरा, गंगाखेड़, कलिना और शाहूवाडी विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों को उतरेंगेम, जिन पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

 

25 उम्मीदवारों की लिस्ट

 

भाजपा ने अब तक 150 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा द्वारा जारी की गई पहली सूची में 99 सीटों पर उम्मीदवारों उतारा गया था। इसके बाद 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई और अब 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची और चौथी सूची में सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है।

 

घाटकोपर से पराग शाह को टिकट मिला

 

घाटकोपर सीट से प्रकाश मेहता को टिकट नहीं मिला है। उनकी जगह भाजपा ने पराग शाह को उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार भी प्रकाश मेहता को टिकट नहीं मिला था, इसलिए शाह और मेहता के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। वहीं, मुंबई की सुरक्षित सीट मानी जाने वाली बोरीवली से भाजपा ने संजय उपाध्याय को टिकट दिया है। इस सीट से सुनील राणे विधायक थे, उनका टिकट काट दिया गया है। इससे पहले विनोद तावड़े विधायक थे, इसलिए उनका टिकट काटकर सुनील राणे को दे दिया गया।

नांदेड़ में मारोतराव हंबडे को मैदान में उतारा

भाजपा ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। यह सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई थी। कांग्रेस ने अब इस सीट से उनके बेटे को मैदान में उतारा है।

 

यह भी पढ़ें :

Tags

inkhabarinkhabar hindiMaharashtra Assembly electionsMaharashtra Assembly Elections 2024
विज्ञापन