नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी आज आप सरकार के कथित शराब घोटले और भ्रष्टाचार के खिलाफ आज होलिका दहन करेगी। बता दें, बीजेपी की ओर से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में यह होलिका दहन किया जाएगा। इसके बाद इन सभी 70 जगहों पर आप सरकार के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के बाहर प्रदर्शन में शामिल हो चुके है। बता दें, दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने आप पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इससे पहले दिल्ली के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया था कि सिसोदिया ने परिवार के नाम पर विक्टिम कार्ड खेलने की विफल कोशिश की है। अगर सभी अपराधी सहानुभूति लेने की कोशिश करते हैं तो न्याय नहीं किया जा सकता है। अगर सिसोदिया दोषी नहीं हैं, तो उन्हें देश के कानून पर विश्वास करना चाहिए, लेकिन अगर वह दोषी हैं तो उनको कोई भी चीज सजा से नहीं बचा सकती।
बता दें, दिल्ली बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली जिन इलाकों में यह होलिका दहन कर रहे है। उनमें हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस, मेन रोड नारायणा शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन, चांदनी चौक, टाउन हॉल, पटेल नगर कलिंगा चौक, मालवीय नगर मेन मार्केट, महरौली कालूराम चौक शामिल है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में बीजेपी स्थानीय विधायक भी अपने क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिए शामिल होंगे।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…