Bihar Budget 2023: सुरेंद्र यादव के सेना पर किए गए विवादित बयान को लेकर BJP का हंगामा

पटना। नीतीश सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा भारतीय सेना पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बिहार विधानसभा में बीजेपी द्वारा हंगामा किया जा रहा है। बीजेपी ने सुरेंद्र यादव के बयान को सेना के खिलाफ बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है। बता दें, बिहार में नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री […]

Advertisement
Bihar Budget 2023: सुरेंद्र यादव के सेना पर किए गए विवादित बयान को लेकर BJP का हंगामा

Vikas Rana

  • February 28, 2023 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। नीतीश सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा भारतीय सेना पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बिहार विधानसभा में बीजेपी द्वारा हंगामा किया जा रहा है। बीजेपी ने सुरेंद्र यादव के बयान को सेना के खिलाफ बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है। बता दें, बिहार में नीतीश सरकार में सहकारिता मंत्री और राजद नेता सुरेंद्र यादव ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि गुजरात के लोग सेना में नहीं जाना चाहते ना ही यह लोग देश की रक्षा करना चाहते हैं, चाय बेचने वाला आज देश को बेचने चला है। इस दौरान सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था।

सुरेंद्र यादव का बयान

सुरेंद्र ने कहा था कि अग्निवीर योजना के कारण आज से ठीक साढ़े आठ साल बाद देश का नाम *** फौज मे आ जाएगा। साढ़े आठ साल बाद जितने भी सेना में पुराने लोग हैं, वो रिटायर कर जाएंगे। ये जो 4.5 साल के लिए जिन अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा इनकी तो ट्रेनिंग भी पूरी नहीं होगी, वो  4 साल में ही रिटायर होकर वापस घर चले आएंगे, ऐसे रिटायर फौजियों की शादी भी नहीं होगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजराती नहीं चाहते हैं कि हम सेना में भर्ती हो और देश की रक्षा करें। मैं मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं। क्योंकि वह देश के प्रधानमंत्री के साथ हमारे अभिभावक भी है। लेकिन चाय बेचने वाला इंसान देश को बेचने चला है।

आज बजट होगा पेश

बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी आज विधानसभा में 2 बजे बिहार का वार्षिक वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। इस बार का बजट इस मायने में भी खास होगा क्योंकि बिहार में पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह नई सरकार का पहला बजट होगा।

Advertisement