September 27, 2024
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • अर्जुन मेघवाल के बहाने दलित वोटरों पर बीजेपी का निशाना, जानिए सियासी मायने
अर्जुन मेघवाल के बहाने दलित वोटरों पर बीजेपी का निशाना, जानिए सियासी मायने

अर्जुन मेघवाल के बहाने दलित वोटरों पर बीजेपी का निशाना, जानिए सियासी मायने

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : May 18, 2023, 2:22 pm IST

नई दिल्ली। देश को नया कानून मंत्री (Law minister) मिल चुका है। बता दें, किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय (Law minister) छीन लिया गया है। अब अर्जुन राम मेघवाल को देश का नया कानून मंत्री बनाया गया है। ऐसे में जानिए कौन है अर्जुन राम मेघवाल-

बीकानेर से सांसद है अर्जुन मेघवाल

हमेशा से सादा जीवन जीने वाले मेघवाल इस समय बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। अर्जुन राम मेघवाल का जन्म 7 दिसंबर 1954 में हुआ। उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। मेघवाल पहली बार भाजपा के टिकट से बीकानेर लोकसभा से चुनाव लड़े थे, और उन्हें जीत हासिल हुई थी। इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए। मेघवाल केंद्र सरकार में वित्त और कंपनी मामले में राज्य मंत्री संसदीय कार्य मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री रह चुके है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए।

मेघवाल के जरिए दलित वोट को साधने की तैयारी

माना जा रहा है कि मेघवाल के जरिए भाजपा राजस्थान में दलित वोट बैंक को अपनी तरफ करना चाहती है। इस समय अर्जुन मेघवाल राजस्थान में भाजपा के सबसे बड़े दलित चेहरा है। इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेघवाल को कानून मंत्री बनाने के बाद मोदी सरकार राजस्थान में दलित मतदाताओं को साधने और उनके बीच दलित हितैषी होने का दांव चल रही है।

राजस्थान में दलित वोट बैंक का प्रभाव

बता दें, राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। इनमें से 34 सीटें अनुसूचित जाति और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। राजस्थान में दलित मतदाता परंपरागत रूप से भाजपा का ही वोट बैंक रहे हैं। पिछले तीन विधानसभा चुनावों की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि जिस दल ने एससी और एसटी सीटों पर कब्जा किया है, उसी ने राजस्थान में सरकार बनाई है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, राजस्थान में अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 17.83 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 13.48 प्रतिशत है। यानी 31 फीसदी से ज्यादा दलित वोटरों की आबादी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

भारत की पोर्नस्टार निकली बांग्लादेशी, हिंदू नाम से पासपोर्ट बनाकर महाराष्ट्र में रह रही थी रिया बर्डे
इंदिरा एकादशी व्रत रखने पर भगवान विष्षु होंगे प्रसन्न, बस ऐसे करें विधि-विधान से पूजा, मिलेंगे कई लाभ
कश्मीर पहुंचे योगी ने काटा ग़दर, कह दी ऐसी बात कि सुनकर पाकिस्तानियों की पैंट हुई गीली
ऐसे जाल में फंसे इंजीनियर और रिटायर्ड अफसर , इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगे 1.54 करोड़ रुपये
महालक्ष्मी हत्याकांड में राक्षस ने बताया 50 टुकड़े करने का राज, सुसाइड नोट में लिखा कैसे बना लवर से हैवान
उर्वशी रौतेला ने किया पर्दाफाश! कहा इस डेटिंग ऐप पर हैं ऋतिक रोशन-आदित्य रॉय कपूर
इस नियम से 5 पतियों के साथ संबंध बनाती थीं द्रौपदी, नहीं होता था भाइयों में झगड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन