नई दिल्ली। PM Modi 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी के संसद भवन का उद्घाटन करने को लेकर सिसासत शुरू हो गई है। बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया है।
खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ऐसा लगता है कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी कारणों से बनाती है। खड़गे ने कहा कि नए संसद को बनाने से पहले किए गए शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था। अब उद्धाटन के कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि संसद भारत गणराज्य की सबसे अहम लेजिस्लेटिव बॉडी है और राष्ट्रपति इसका सबसे बड़ा संवैधानिक पद। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक हैं। वह अकेले सरकार और विपक्ष के साथ ही हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करती है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति कार्यालय बीजेपी- आरएसएस की सरकार में टोकनिज्म तक सिमटकर रह गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए 28 मई की तारीख निर्धारित किए जाने को लेकर भी सरकार को घेरा था। 28 मई को वीर सावरकर की जयंती है।
इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने एक दिन पहले ट्वीट करते हुए नए संसद भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर सरकार पर हमला बोला है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…