Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • झारखंड: बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, चंपाई सोरेन के बेटे को भी टिकट

झारखंड: बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, चंपाई सोरेन के बेटे को भी टिकट

रांची :  झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने जामताड़ा से सीता सोरेन को टिकट दिया है। धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया गया है. […]

Advertisement
Jharkhand Assembly Election 2024
  • October 19, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

रांची :  झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने जामताड़ा से सीता सोरेन को टिकट दिया है। धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला से उम्मीदवार बनाया गया है. चंपाई सोरेन कभी हेमंत सोरेन के खास थे और जेल जाने से पहले उन्हें गद्दी सौंपकर गये थे लेकिन उनके जमानत पर छूट के आने के बाद रिश्ते बिगड़ गये और चंपाई ने भाजपा का दामन थाम लिया.

सीता सोरेन को फिर से टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सीता सोरेन को दुमका से टिकट दिया था किंतु वह चुनाव हार गईं थी. अब उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा है. सीता सोरेन का नाम इसलिए खास है क्योंकि वो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. वो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी में शामिल हुईं थी.

मधु कोड़ा और मुंडा की पत्नी को भी टिकट

खास बात यह है कि झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नियों को भी टिकट मिला है। मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर से जबकि अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट मिला है. चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से टिकट दिया गया है. जेएमएम छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले लोबिन हेम्ब्रम को बोरियो से टिकट मिला है.

दो चरणों में चुनाव

भाजपा झारखंड की कुल 81 सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटें उसने सहयोगियों के लिए छोड़ी है जिसमें आजसू मुख्य भागीदार है. अपको बता दें कि झारखंड में दो चरणों 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

 

Advertisement