मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस तरह पार्टी अब तक 121 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। दूसरी सूची में अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, धुले ग्रामीण से राम भदाने और वाशिम से श्याम खोड़े को टिकट दिया गया है। इसी तरह नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांडे और मलकापुर से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने महाराष्ट्र की गढ़चिरौली विधानसभा सीट से मिलिंद रामजे नरोटे को उम्मीदवार बनाया है। राजुरा सीट से देवराव विठोबा भोगले को उम्मीदवार बनाया गया है। वरोरा सीट से करण संजय देवताले को उम्मीदवार बनाया गया है। नासिक सेंट्रल से देवयानी सुहास फरांडे को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद एलानी को पार्टी ने मौका दिया है। इसके अलावा पेन सीट से रवींद्र दगडू पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा की दूसरी सूची में खड़कवासला सीट से भीमराव तपकीर को उम्मीदवार बनाया गया है। पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले को उम्मीदवार बनाया गया है। कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उम्मीदवार बनाया गया है। लातूर ग्रामीण से भाजपा ने रमेश काशीराम कराड को उम्मीदवार बनाया है। सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा सीट से देवेंद्र राजेश कोठे को टिकट मिला है। वहीं पंढरपुर सीट से समाधान महादेव अवताड़े पर भरोसा जताया गया है।
यह भी पढ़ें :
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…