मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस तरह पार्टी अब तक 121 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। दूसरी सूची में अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, धुले ग्रामीण से राम भदाने और वाशिम से श्याम खोड़े को टिकट दिया गया है। इसी तरह नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांडे और मलकापुर से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने महाराष्ट्र की गढ़चिरौली विधानसभा सीट से मिलिंद रामजे नरोटे को उम्मीदवार बनाया है। राजुरा सीट से देवराव विठोबा भोगले को उम्मीदवार बनाया गया है। वरोरा सीट से करण संजय देवताले को उम्मीदवार बनाया गया है। नासिक सेंट्रल से देवयानी सुहास फरांडे को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद एलानी को पार्टी ने मौका दिया है। इसके अलावा पेन सीट से रवींद्र दगडू पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा की दूसरी सूची में खड़कवासला सीट से भीमराव तपकीर को उम्मीदवार बनाया गया है। पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले को उम्मीदवार बनाया गया है। कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उम्मीदवार बनाया गया है। लातूर ग्रामीण से भाजपा ने रमेश काशीराम कराड को उम्मीदवार बनाया है। सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा सीट से देवेंद्र राजेश कोठे को टिकट मिला है। वहीं पंढरपुर सीट से समाधान महादेव अवताड़े पर भरोसा जताया गया है।
यह भी पढ़ें :
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…