October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 उम्मीदवारों पर लगी मुहर
महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 उम्मीदवारों पर लगी मुहर

महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 22 उम्मीदवारों पर लगी मुहर

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 26, 2024, 6:14 pm IST
  • Google News

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस तरह पार्टी अब तक 121 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। दूसरी सूची में अकोला पश्चिम से विजय अग्रवाल, पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले, धुले ग्रामीण से राम भदाने और वाशिम से श्याम खोड़े को टिकट दिया गया है। इसी तरह नासिक सेंट्रल से देवयानी फरांडे और मलकापुर से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है।

 

 

Image

महाराष्ट्र में भाजपा की दूसरी सूची जारी

भाजपा ने महाराष्ट्र की गढ़चिरौली विधानसभा सीट से मिलिंद रामजे नरोटे को उम्मीदवार बनाया है। राजुरा सीट से देवराव विठोबा भोगले को उम्मीदवार बनाया गया है। वरोरा सीट से करण संजय देवताले को उम्मीदवार बनाया गया है। नासिक सेंट्रल से देवयानी सुहास फरांडे को उम्मीदवार बनाया गया है। उल्हासनगर से कुमार उत्तमचंद एलानी को पार्टी ने मौका दिया है। इसके अलावा पेन सीट से रवींद्र दगडू पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

 

Image

 

BJP ने जताया भरोसा 

भाजपा की दूसरी सूची में खड़कवासला सीट से भीमराव तपकीर को उम्मीदवार बनाया गया है। पुणे कैंट से सुनील ज्ञानदेव कांबले को उम्मीदवार बनाया गया है। कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उम्मीदवार बनाया गया है। लातूर ग्रामीण से भाजपा ने रमेश काशीराम कराड को उम्मीदवार बनाया है। सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा सीट से देवेंद्र राजेश कोठे को टिकट मिला है। वहीं पंढरपुर सीट से समाधान महादेव अवताड़े पर भरोसा जताया गया है।

 

यह भी पढ़ें :

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन