Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय चुनाव के लिए जारी किया मेनिफेस्टो

नई दिल्ली। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेघालय के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने राज्य में BJP की सरकार दोबारा बनने के बाद वह सातवां वेतन आयोग लागू करेंगे इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों की तनख्वाह भी  सही समय पर मिलना सुनिश्चित करेंगे। बता दें, मेघालय […]

Advertisement
bjp
  • February 15, 2023 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेघालय के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने राज्य में BJP की सरकार दोबारा बनने के बाद वह सातवां वेतन आयोग लागू करेंगे इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों की तनख्वाह भी  सही समय पर मिलना सुनिश्चित करेंगे। बता दें, मेघालय में अभी एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है।

इस दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में घोषणापत्र पेश करते हुए कहा, इसको पेश करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेघालय संस्कृति और पंरपराओं से समृद्ध राज्य है, राज्य के समृद्ध होने की बहुत गुंजाइश है और हम भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर है।

भाजपा के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए भी कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। नड्डा ने कहा कि, राज्य में बेटी के पैदा होने पर सरकार परिवार को 50 हजार रुपए का बॉन्ड देगी और बेटियों की किंडरगार्टन से  लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी। इसके अलावा सरकार विधवा महिलाओं और सिंगल मदर्स के लिए 24 हजार रुपए सालाना की मदद के लिए योजना शुरू करेगी, ताकि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में मदद की जा सके।

इसके अलावा नड्डा ने किसानों और परिवारों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए है। उन्हेंने पीएम किसान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि में दो हजार रुपए की वृद्धि के अलावा उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को दो एलपीजी सिलेंडर भी देने का वादा किया है।

Kanpur Fire: शवों को लेकर रवाना हुए परिजन, बिठूर में होगा मां-बेटी का अंतिम संस्कार

1350 KM लंबाई, 227 लोकसभा सीटें कनेक्ट, आज से लोगों के लिए खुल रहा Delhi – Mumbai Expressway

Advertisement