बेंगलुरु। नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में रोड शो किया। बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक तक करीब 26 किलोमीटर का रोड शो किया था। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने बेलगावी में और चिकमगलूर में सीएम योगी ने रैली को संबोधित किया।
इससे पहले आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बेलगावी में पहुंचे हुए थे। जहां रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस ने सालों तक भगवान राम को ताले में बंद करके रखा, लेकिन हमारी सरकार आते ही पीएम मोदी ने राम मंदिर का शिलन्यास किया। इसके अलावा शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग बली का अपमान किया है।
शाह ने कहा कि आज के समय मे राहुल गांधी के वादों पर किसी को भी भरोसा नहीं है। वे त्रिपुरा, असम और नागालैंड जैसे राज्यों में हार गए। ये भाजपा ही है जिसने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और जनता को राशन दिया, पानी की सुविधा और स्वास्थ्य सुविधा दी। डबल इंजन सरकार ने लोगों के हित में काम किया है।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कर्नाटक के चिकमगलूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें एक भारत श्रेष्ट भारत अच्छा नहीं लगता वे PFI जैसे संगठनों को उन्मुक्त कर समाज विरोधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं, बजरंग दल को बैन करने की बात करके कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…