• होम
  • Breaking News Ticker
  • धक्का कांड के बाद बैग पॉलिटिक्स चालू! BJP सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया खूनी बैग

धक्का कांड के बाद बैग पॉलिटिक्स चालू! BJP सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को गिफ्ट किया खूनी बैग

ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया है, उस पर 1984 लिखा हुआ है। बैग पर खून से 1984 लिखा हुआ है, जो 1984 और 1984 के सिख दंगों की याद दिलाता है।

Aprajita Sarangi gift bag to Priyanka Gandhi
inkhbar News
  • December 20, 2024 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैग इन दिनों चर्चा में हैं। वह लगातार नए बैग लेकर संसद पहुंच रही हैं। पहले उनके फिलिस्तीन वाले बैग पर राजनीति गरमाई और अब बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को एक नया बैग दिया है। ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया है, उस पर 1984 लिखा हुआ है।

1984 के दंगों की याद दिलाता है बैग

बैग पर खून से 1984 रंगा हुआ दिखाया गया है, जो 1984 के सिख दंगों की याद दिला रहा है। अपराजिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रियंका गांधी संसद में नए-नए बैग लेकर आती रही हैं। इसलिए मैंने उन्हें एक बैग गिफ्ट करने का सोचा, इसलिए मैंने एक बैग गिफ्ट किया, जिस पर 1984 लिखा हुआ है। उस पर खून के छींटे भी हैं। जो 1984 के दंगों की याद दिलाता है।

ट्रेंड कर रहे प्रियंका के बैग

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष लगातार गौतम अडानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इसी बीच 10 दिसंबर को प्रियंका गांधी एक बैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर मोदी अडानी भाई भाई लिखा हुआ था। इसके बाद 16 दिसंबर को प्रियंका गांधी एक बैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा था, जिससे उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाई। इस बैग पर फिलिस्तीन के कुछ प्रतीक और चिह्न भी छपे थे। इस बैग को लेकर काफी विवाद हुआ था।

बीजेपी ने उन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को नजरअंदाज करते हुए फिलिस्तीन के प्रति नरम रुख दिखाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद प्रियंका गांधी एक बैग लेकर संसद पहुंचीं, जिस पर बांग्लादेश लिखा था। इस बैग पर लिखा था कि बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों।

ये भी पढ़ेंः- जयपुर में गैस टैंकर में ब्लास्ट; 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 40 गाड़ियां जलकर राख

ट्रेन यात्रा के दौरान युवक के साथ घटी ऐसी खौफनाक घटना, जानकर उड़ जाएंगे होश