Inkhabar logo
Google News
कर्नाटक में हार के बाद भाजपा नेता का बयान, राहुल गांधी की दूरी कांग्रेस के लिए है मददगार

कर्नाटक में हार के बाद भाजपा नेता का बयान, राहुल गांधी की दूरी कांग्रेस के लिए है मददगार

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उनके कांग्रेस से दूर रहने के फायदे गिनाए है।

क्या बोले अमित मालवीय

अमित मालवीय ने कहा कि, राहुल को दूर रखने से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक में काम करने वाली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, राहुल गांधी पूंजीपतियों के खिलाफ लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के नतीजों के आने के बाद  इसे गरीब की जीत और क्रोनी पूंजीपतियों की हार बताया था। लेकिन ये विडंबना बहुत साल पहले ही मर गई थी जब रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया चैनलों को एक्सक्लूसिव देना शुरू कर दिया था।

Irony died a million times when Robert Vadra started giving exclusives to media channels just when Rahul Gandhi declared that Congress’s Karnataka win was a defeat of ‘crony capitalists’…

But ‘शक्ति ने ताक़त को हरा दिया’ took the cake. 🤦‍♂️

Is keeping Rahul Gandhi away the new… pic.twitter.com/bCJrHZGT9e

— Amit Malviya (@amitmalviya) May 14, 2023

भाजपा के वोट प्रतिशत में आई मामूली गिरावट

मालवीय ने कहा कि भाजपा भले ही कर्नाटक में नीचे हो सकती है लेकिन बाहर नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के वोट शेयर पर नजर डाले तो भाजपा का वोट शेयर 2018 में 36.2 फीसदी से घटकर 35.8 फीसदी हुआ है, जो महज 0.4 प्रतिशत की गिरावट थी। वहीं कांग्रेस के वोट शेयर में 4.8 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इसके अलावा जेडीएस को 4.9 फीसदी का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सबसे बड़ा लाभ पुराने मैसूर क्षेत्र से मिला है।

बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया जा रहा है। राहुल का समर्थन करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी आगे जाकर देश के पीएम बन सकते हैं।

Tags

amit malviyaamit malviya statementKarnataka Election ResultRahul Gandhi
विज्ञापन