मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मैराथन दौड़ बुधवार की शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होते ही थम गई. इस दौरान राज्य की जनता का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया. इस बीच नागपुर में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है. यहां पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुख्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मोहन भागवत से मुलाकात की है. चुनाव खत्म होते ही फडणवीस और आरएसएस प्रमुख की मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और मोहन भागवत की यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक थी. इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक एंगल नहीं था.
वहीं, मुंबई और नागपुर के सियासी पंडितों की मानें तो बीजेपी और उसका गठबंधन इस बार बहुत मुश्किल लड़ाई में है. उसके फिर से सत्ता में आने की संभावना ज्यादा नहीं हैं. हालांकि न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स में बीजेपी के सत्ता में आने की संभावना जताई गई है. 11 पोल्स में 6 में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन और 4 पोल्स में कांग्रेस के गठबंधन को जीता दिखाया गया है. वहीं, एक पोल में हंग असेंबली होने की बात कही गई है.
पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…