मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की मैराथन दौड़ बुधवार की शाम 6 बजे वोटिंग खत्म होते ही थम गई. इस दौरान राज्य की जनता का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया. इस बीच नागपुर में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है. यहां पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के मुख्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मोहन भागवत से मुलाकात की है. चुनाव खत्म होते ही फडणवीस और आरएसएस प्रमुख की मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और मोहन भागवत की यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक थी. इसमें किसी प्रकार का राजनीतिक एंगल नहीं था.
वहीं, मुंबई और नागपुर के सियासी पंडितों की मानें तो बीजेपी और उसका गठबंधन इस बार बहुत मुश्किल लड़ाई में है. उसके फिर से सत्ता में आने की संभावना ज्यादा नहीं हैं. हालांकि न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स में बीजेपी के सत्ता में आने की संभावना जताई गई है. 11 पोल्स में 6 में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन और 4 पोल्स में कांग्रेस के गठबंधन को जीता दिखाया गया है. वहीं, एक पोल में हंग असेंबली होने की बात कही गई है.
पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…
नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि उनके साथ काम करने से हर कोई क्यों…
देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अडाणी एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार…